अमृतसर. जम्मू-कश्मीर में हमला के दौरान तरनतारन के गांव बुरज के निवासी सैनिक कुलदीप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. शहीद सैनिक कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार उनके गांव में सरकारी सम्मान के साथ किया जाएगा. शहीद के परिवार ने सरकार से नौकरी की मांग की है.
कुलदीप सिंह के परिवार का कहना है कि उनकी पत्नी और बच्चे जम्मू में रहते हैं. शहीद के परिवार ने पंजाब सरकार से अपील की है कि शहीद की पत्नी को नौकरी दी जाए और परिवार की आर्थिक मदद की जाए. मिली जानकारी के अनुसार, कुलदीप सिंह के दो बेटे हैं.
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सुजवान आर्मी कैंप पर हुए हमले के दौरान कुलदीप सिंह को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. सोमवार सुबह सुजवान आर्मी बेस पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें तैनात एक सैनिक को गोली मार दी गई. जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोलियां चलाईं.
- MP CRIME: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, 7 देशी पिस्टल और 6 मेग्जिन जब्त
- Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपियों की फोटो जारी, दो दिन पहले 21 दंगाइयों को भेजा गया था जेल
- ‘बह जाती हैं खून की नदियां’, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया क्यों जरूरी है भूमी सर्वे?
- पिता-पुत्र की दबंगई: खेत से गुजर रहे दूध वाले को रोककर की मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, राइफल समेत आरोपी गिरफ्तार
- पंजाब : रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा, एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत