कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें न तो कानून का खौफ है और न ही पुलिस का डर। हाल ही में एक विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने डायल 100 की गाड़ी को भी चकनाचूर कर दिया।

यह घटना रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मढ़ई इलाके की है। बीती रात, एक परिवार में विवाद की सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। सबसे पहले दीपक चपटा नाम के आरोपी ने डायल 100 के ड्राइवर को थप्पड़ मारा। जब पुलिस कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एक ड्राइवर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

MP में चलाई जा रही सीखो कमाओ योजना की सामने आई हकीकत, फिर बेरोजगार हो गए 71 स्किल्ड युवा

सूत्रों के अनुसार, इस हमले में क्षेत्र के बदमाश दीपक वंशकार उर्फ चपटा और उसके साथियों ने मिलकर पुलिस कर्मियों पर हमला किया। यह भी जानकारी मिली है कि बदमाश पहले से ही इस हमले के लिए तैयार बैठे थे। जैसे ही पुलिस बीच-बचाव करने पहुंची, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने डायल 100 की गाड़ी को भी लोहे की रोड से चकनाचूर कर दिया। मामले में रांझी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रांझी, रमन सिंह मरकाम के अनुसार, डायल 100 को मुस्कान वंशकार नामक महिला ने सूचना दी थी कि उसका चाचा घर में विवाद कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक सुशील हल्दकार और ड्राइवर शुभम श्रीवास डायल 100 से मौके पर पहुंचे। वहां दीपक वंशकार उर्फ चपटा अपने साथियों के साथ मौजूद था। जब पुलिस ने उससे विवाद के बारे में पूछा, तो दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक और ड्राइवर पर हमला कर दिया और लोहे की रोड से डायल 100 के कांच तोड़ दिए। इसके बाद वे विवाद करते हुए मौके से फरार हो गए।

दिल्ली से आए मजदूर कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष के निर्देश: कर्मचारियों को सैलरी न देने वाले ठेकेदारों को किया जाए ब्लैक लिस्ट, कमेटी बनाकर की जाए जांच

घटना कैमरे में कैद


इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाश पुलिस और डायल 100 पर किस तरह हमला कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश और उसके साथी एक के बाद एक हमला कर रहे हैं। कोई रोड पटक रहा है तो कोई पुलिसकर्मियों को अपशब्द कह रहा है।

इलाके का छटा बदमाश है दीपक चपटा


पुलिस पर हमला करने वाला दीपक वंशकार उर्फ चपटा इलाके का छटा हुआ बदमाश है, जो हाल ही में जिला बदर की सजा काट कर लौटा है। दीपक चपटा पर मारपीट, धमकी, गुंडागर्दी, और शराब के कई मामले दर्ज हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m