नरसिंहपुर। Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जहां हर घर में एक शिक्षक है। इस गांव में करीब 400 से 500 लोग टीचर है, जो स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस गांव में गुरु बनने की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियां भी इसी राह पर आगे बढ़ें और शिक्षा के जरिए समाज को नई दिशा प्रदान करें।

हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर गांव की। जी हां… सिंहपुर गांव की आबादी करीब साढ़े पांच हजार है। जिसमें से 400 से 500 लोग शिक्षक है। वहीं एक ऐसा भी परिवार है, जहां 10 शिक्षक हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका हैं। इस गांव के शिक्षकों की कहानियां काफी प्रेरणादायक हैं, इनका समर्पण गांव को एक शिक्षा का केंद्र बना देता है।

ये भी पढ़ें: Teachers Day पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान: MP के 6 शिक्षक होंगे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, देखें नामों की लिस्ट

बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षकों का योगदान अहम

गौरतलब है कि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन न केवल महान शिक्षाविद् डॉ. राधाकृष्णन की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि देशभर के शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत को भी नमन करता है। क्यों कि हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य का निर्माण करने में शिक्षकों का अहम योगदान होता हैं। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। इसलिए

एमपी के शिक्षकों का मिलेगा सम्मान

टीचर्स डे के मौके पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी के तहत आज गुरुवार को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देशभर के 50 शिक्षक समेत मध्य प्रदेश के छह शिक्षकों को सम्मानित करेंगी।

ये भी पढ़ें: शिक्षक की ऐसी विदाईः बच्चे तो बच्चे, बड़े भी फूट फूटकर रोए, बाजे गाजे और सम्मान के साथ रैली निकाल दी विदाई, वीडियो वायरल

इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

  • डिंडोरी जिले की जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका सुनीता गुप्ता को सम्मान मिलेगा।
  • मंदसौर खजुरिया सारंग शासकीय स्कूल की शिक्षक सुनीता गोधा को सम्मानित किया जाएगा।
  • दमोह लिधौरा के शासकीय स्कूल के माधव पटेल राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होंगे।
  • भोपाल ITI की प्रेमलता राहंग डाले को पुरस्कार मिलेगा।
  • भोपाल के ही केंद्रीय संस्कृत संस्थान के प्रो नीलाभ तिवारी भी सम्मानित किए जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m