चंडीगढ़. पंजाब में 1988 में आतंकवाद चरम पर था। इस दौरान कई आतंकवादी यहां पर घुसपैठ करते थे और यहां के लोगों से मिलकर अपने काम को अंजाम देते थे। इस दौरान ही एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें कांस्टेबल के आतंकवादियों से मिलकर काम करने की बात सामने आई थी। उस कांस्टेबल को बिना जांच के बर्खास्त कर दिया गया था। इस निर्णय को अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सही कहा है।
इस पूरे मामले में कांस्टेबल ने अपना पक्ष रखा था।
1981 में आरोपी कांस्टेबल दलबीर सिंह जालंधर कैंट में तैनात था। उस पर आरोप था की पंजाब में आतंकवादियों के साथ संबंध था। इस पूरे मामले को ध्यान में रख कर बिना कोई जांच किए उसे बर्खास्त कर दिया गया था। कांस्टेबल ने इस आदेश के खिलाफ सिविल सूट दाखिल करते हुए बताया कि आदेश पारित करने से पहले न तो कोई आरोप पत्र जारी किया गया था और न ही कोई जांच की गई थी। कांस्टेबल के अनुसार उसे कुछ भी जानकारी नहीं थी।

आतंकवादियों से कथित संबंध रखने वाले कांस्टेबल को बिना जांच किए 1988 में बर्खास्त करने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उचित और न्यायसंगत करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि उस दौर में पंजाब में आतंकवाद बेहद बढ़ा हुआ था। आतंकवाद से जुड़े मामले में कोई गवाह सामने नहीं आता था। ऐसे में यह निर्णय गलत नहीं है।
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 1 अक्टूबर से लागू होगा टिकट बुकिंग का नया नियम, अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, अवैध बेटिंग ऐप 1xBet केस में ED का शिकंजा, Special-26 की तर्ज पर लूटः आधी रात को डॉक्टर के घर पहुंची फर्जी इनकम टैक्स टीम, ट्रंप से मुलाकात करने शहबाज शरीफ जाएंगे अमेरिका
- PM Modi 75th Birthday: 75 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- CM योगी का बड़ा ऐलान: विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का होगा भव्य शुभारंभ, 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स
- Delhi Morning News Brief: प्रदूषण से जूझ रहा लाल किला, दीवारों पर जम रही काली परतें, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव से पहले ABVP और NSUI के छात्रों में झड़प, अब दिल्ली में SIR कराने की तैयारी, अब दिल्ली सरकार संभालेगी ITO बैराज की जिम्मेदारी, बच्चों ने 21 भाषाओं में PM मोदी को किया बर्थडे विश
- है ना कमाल! बिहार में चूहों ने गटक ली 𝟗,𝟎𝟎,𝟎𝟎𝟎 लीटर शराब, बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी का NDA सरकार पर बड़ा हमला