चंडीगढ़. पंजाब में 1988 में आतंकवाद चरम पर था। इस दौरान कई आतंकवादी यहां पर घुसपैठ करते थे और यहां के लोगों से मिलकर अपने काम को अंजाम देते थे। इस दौरान ही एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें कांस्टेबल के आतंकवादियों से मिलकर काम करने की बात सामने आई थी। उस कांस्टेबल को बिना जांच के बर्खास्त कर दिया गया था। इस निर्णय को अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सही कहा है।
इस पूरे मामले में कांस्टेबल ने अपना पक्ष रखा था।
1981 में आरोपी कांस्टेबल दलबीर सिंह जालंधर कैंट में तैनात था। उस पर आरोप था की पंजाब में आतंकवादियों के साथ संबंध था। इस पूरे मामले को ध्यान में रख कर बिना कोई जांच किए उसे बर्खास्त कर दिया गया था। कांस्टेबल ने इस आदेश के खिलाफ सिविल सूट दाखिल करते हुए बताया कि आदेश पारित करने से पहले न तो कोई आरोप पत्र जारी किया गया था और न ही कोई जांच की गई थी। कांस्टेबल के अनुसार उसे कुछ भी जानकारी नहीं थी।

आतंकवादियों से कथित संबंध रखने वाले कांस्टेबल को बिना जांच किए 1988 में बर्खास्त करने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उचित और न्यायसंगत करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि उस दौर में पंजाब में आतंकवाद बेहद बढ़ा हुआ था। आतंकवाद से जुड़े मामले में कोई गवाह सामने नहीं आता था। ऐसे में यह निर्णय गलत नहीं है।
- आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर! दुकान के लिए 75 लाख की वसूली, आवेदन के नाम पर हर शिल्पकारों से लिए 1000-1000 रुपए
- गणतंत्र दिवस पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बधाई देते हुए भेजा खास मैसेज, बोले- ‘मैं भारत सरकार और…’
- CG NEWS: गणतंत्र दिवस पर योग प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित, 11 योग केंद्रों में गूंजा देशभक्ति का गीत…
- प्यार की मिसाल: बुजुर्ग ने बीमार पत्नी को 600 KM रिक्शा खींचकर पहुंचाया अस्पताल, कबाड़ बीनकर कराया इलाज
- Rajasthan News: जैसलमेर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदिग्ध हिरासत में, पाक को खुफिया जानकारी भेजने का शक




