चंडीगढ़। किसानों का उग्र रूप सरकार के लिए नई मुसीबत बन गया है। पंजाब सरकार द्वारा कृषि नीति को सार्वजनिक नहीं करने के बाद किसान संगठन सेक्टर 34 के दशहरा मैदान में धरना खत्म नहीं करने की बात कर रहे हैं और उसके जगह पर पक्का मोर्चा लगाने की बात कर रहे हैं। किसानों की इस जिद ने सरकार की नई समस्या खड़ी कर दी है और यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री मान ने किसानों से बैठक करने की बात कही है। अब देखना यह की मुख्यमंत्री और किसानों के बीच बैठक हो पाती है या नहीं।
जानकारी के अनुसार किसानों को दशहरा मैदान में 3 दिन के लिए धरने पर बैठने की अनुमति मिली थी लेकिन अपनी बात को मनवाने के लिए इस धरने को किसान पक्का करने के जुगाड़ में लग गए हैं। हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवत मान ने किसानों के साथ बैठक करने की बात कही है।

किसानों के कड़े रुख को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को उन्हें बैठक के लिए बुलाया है। दोपहर तीन बजे होने वाली बैठक के लिए प्रशासन ने किसान संगठनों को पत्र दिया है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि सीएम के साथ बैठक के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा।
- 23 साल पुराना मामलाः मंत्री विजयवर्गीय और सांसद लालवानी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
- India Pakistan War : भारत नेपाल से सटी सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा के हालात पर CM नीतीश अधिकारियों से करेंगे चर्चा
- “BJP रोजगार कारोबार के विरूद्ध’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- युवाओं को नौकरी देने में इनको परेशानी होती हैं
- Rajasthan News: भारत-पाक तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हाईलेवल बैठक, जनता से अफवाहों से बचने की अपील
- India Pakistan War: भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी के चेक पोस्ट किए ध्वस्त; आतंकी लॉन्च पैड भी तबाह