विक्रम मिश्र, लखनऊ. सुल्तानपुर में भरत ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस डकैती को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी डकैत मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया है. इस मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम के दो डिप्टी एसपी, डीके शाही और विमल सिंह ने अहम भूमिका निभाई. इस बीच डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. साफ कर दें कि ऋतु शाही की नियुक्ति मंगेश यादव की एनकाउंटर से पहले हुई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश को सिर्फ एक जाति दिखाई देती है’, मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में OP राजभर का सपा सुप्रीमो पर तंज

ऋतु शाही गोरखपुर क्षेत्र में बीजेपी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और अब उनकी इस नियुक्ति से उनके राजनीतिक करियर में भी एक नया अध्याय जुड़ गया है. महिला आयोग में सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- उम्र का लिहाज भी नहीं रहा… बच्ची को देखकर 70 साल के बुजुर्ग की बिगड़ी नियत, फिर उसके साथ…