कन्नौज. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण का बुलडोजर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा है. अरुण ने कहा कि योगी जी से अच्छा बुलडोजर चलाने वाला ड्राइवर कोई नहीं. बुलडोजर की शक्ति और सख्ती को योगी जी जैसा ड्राइवर ही चला सकता है. बुलडोजर का आविष्कार बहुत पहले हुआ था. अखिलेश यादव और उनके गुंडों ने कब्जा करने और कराने का काम किया.
अरुण ने कहा कि नवाब ब्रांड की पॉलिटिक्स कन्नौज सहित पूरा यूपी जानता है. सपा सरकार में नवाब सिंह यादव बुलडोजर का पात्र नहीं था. लेकिन आज है. क्योंकि आज यूपी में कानून का राज है.
इसे भी पढ़ें : सुल्तानपुर लूट केस: अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठाए सवाल, कहा- ‘जात’ देखकर ली गई जान
मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए अरुण ने कहा कि अपराधी और आतंकवादी की कोई बिरादरी नहीं होती है. अखिलेश यादव ने आतंकवादी के खिलाफ अर्जी लगाकर मुकदमे वापस लेने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने उन सबको फेंक दिया. आज उन सभी आतंकवादियों को फांसी की सजा हो रही है. अखिलेश यादव धर्म जाति से ऊपर उठिए कानून के राज की बात कीजिए और विकास की बात करें.
अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छोटा से छोटा नेता और बड़े से बड़े नेता पद की लालच में नहीं रहता. बल्कि राष्ट्र निर्माण उसकी प्राथमिकता होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक