उत्तरकाशी. देवभूमि के मोरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 रही. हालांकि, किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर था.

इसे पढ़ें- ‘आधी रात को मेरी पत्नी के पास’… डिप्टी CMO का दूसरे की बीवी पर आया दिल, रात-दिन करते हैं ये काम, DM ने सुना तो रह गए सन्न

बता दें कि भूकंप के बाद तहसील,थाना और चौकियों से जानकारी ली गई. जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील, थाना, चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए.