Rajasthan News: वन्यजीव प्रेमी और पर्यटकों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) स्थित टाइगर सफारी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. जयपुर आने पर पर्यटक लेपर्ड सफारी, हाथी सवारी, लॉयन सफारी के बाद जल्द ही टाइगर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बाघ गुलाब और बाघिन चमेली के साथ अब बाघिन भक्ति को भी टाइगर सफारी में शिफ्ट किया गया है. ऐसे में पर्यटकों को यहां दो बाघिन और एक बाघ के जल्द दीदार हो सकेंगे. गौरतलब है कि इस साल मार्च में बाधिन भक्ति को पुणे से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था. वहीं पिछले माह अगस्त में नागपुर के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर गोरेवाड़ा से बाघ गुलाब और बाघिन चमेली को जयपुर लाकर टाइगर सफारी में रखा गया था. दोनों का 21 दिनों का क्वारंटीन पीरियड भी पूरा हो गया है.
शावकों को नाइट शेल्टर में किया शिफ्ट
वहीं दूसरी ओर बाघिन रानी के सफेद और गोल्डन शावक को रेस्क्यू सेंटर स्थित नियो निटेल केयर यूनिट से बुधवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित नाइट शेल्टर में शिफ्ट किया गया. जानकारी के अनुसार अभी इन्हें यहां रखा जाएगा. इसके बाद धीरे- धीरे कराल एरिया और फिर बड़े एन्क्लोजर में छोड़ा जाएगा. दोनों शावकों को 6 किलो चिकन देने के साथ ही चिकन सूप दिया जा रहा है. 10 सितम्बर दोनों शावक चार माह के हो जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- संसद में मिले राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, एक दूसरे का हाथ थामे आए नजर, यूजर्स बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं’
- Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए आपने भी छोड़ दिया है चावल खाना? तो यहां जाने सही तरह से खाया गया चावल नहीं बढ़ाता वजन…
- CG NEWS : खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्ती में जुटी पुलिस
- भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री MP पहुंचे: मोहन मिश्र ने हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के आदेश को किसानों के खिलाफ बताया साजिश
- Rahul Gandhi: कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माईक हुआ बंद, संविधान दिवस पर कार्यक्रम को कर रहे थे संबोधित