Rajasthan News: वन्यजीव प्रेमी और पर्यटकों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) स्थित टाइगर सफारी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. जयपुर आने पर पर्यटक लेपर्ड सफारी, हाथी सवारी, लॉयन सफारी के बाद जल्द ही टाइगर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.

वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बाघ गुलाब और बाघिन चमेली के साथ अब बाघिन भक्ति को भी टाइगर सफारी में शिफ्ट किया गया है. ऐसे में पर्यटकों को यहां दो बाघिन और एक बाघ के जल्द दीदार हो सकेंगे. गौरतलब है कि इस साल मार्च में बाधिन भक्ति को पुणे से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था. वहीं पिछले माह अगस्त में नागपुर के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर गोरेवाड़ा से बाघ गुलाब और बाघिन चमेली को जयपुर लाकर टाइगर सफारी में रखा गया था. दोनों का 21 दिनों का क्वारंटीन पीरियड भी पूरा हो गया है.
शावकों को नाइट शेल्टर में किया शिफ्ट
वहीं दूसरी ओर बाघिन रानी के सफेद और गोल्डन शावक को रेस्क्यू सेंटर स्थित नियो निटेल केयर यूनिट से बुधवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित नाइट शेल्टर में शिफ्ट किया गया. जानकारी के अनुसार अभी इन्हें यहां रखा जाएगा. इसके बाद धीरे- धीरे कराल एरिया और फिर बड़े एन्क्लोजर में छोड़ा जाएगा. दोनों शावकों को 6 किलो चिकन देने के साथ ही चिकन सूप दिया जा रहा है. 10 सितम्बर दोनों शावक चार माह के हो जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर में पांच दिवसीय निःशुल्क 25वां राष्ट्रीय दिव्यांगजन स्किल डेवलपमेंट शिविर शुरू, देशभर के हजारों दिव्यांग बच्चों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
- बढ़ते सड़क हादसों पर सुनवाई : हाईकोर्ट ने पूछा – कोहरे के हालातों में कैसे करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल, मुख्य सचिव से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- नवा रायपुर अटल नगर बनेगा नया तहसील : सरकार ने जारी किया प्रस्ताव, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, 60 दिनों के भीतर मंगाए आपत्ति और सुझाव
- राजधानी में क्रिसमस का विरोध! भारतीय संस्कृति बचाने सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बोले- सम्मान करना है तो पूर्ण रूप से करिए
- बेकसूर निकले माता-पिता, प्रेमी ने 4 बहनों संग मिलकर ली थी प्रेमिका की जान, अब सभी को जाना पड़ेगा जेल


