लखनऊ. ठाकुरगंज थानांतर्गत मछरहट में दो पक्षों के बीच एक 50 साल पुराने मंदिर में तालाबंदी किए जाने को लेकर विवाद हो गया. माहौल गर्म होते देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया. इससे पहले कि विवाद बढ़ता भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया.

दरअसल, बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर के महंत और ट्रस्ट के लोगों का आपसी मनमुटाव है. जिसके कारण आए दिन कुछ न कुछ विवाद इस मंदिर परिसर में होता रहता है. शुक्रवार रात ट्रस्ट के लोग मंदिर परिसर में दाखिल हुए और मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद महंत रवि पूरी ने पुलिस को बुलाया.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर को लेकर ट्रस्ट का बड़ा फैसला : दूसरे तल को लेकर जानकारी आई सामने, जानिए अब क्या होने वाला है

पुलिस मामला तो शांत करवा दिया लेकिन ताला नहीं खुलवा पाई. ऐसे में महंत ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है. ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मंदिर की जमीन के कागजात और ट्रस्ट के पेपर की मांग की गई है. कागजात मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.