Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव में एक शराब के आदी बेटे ने अपनी मां पर हमला कर दिया। बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां के गले पर ब्लेड से हमला किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने अपने जीवन को खतरे में महसूस करते हुए घर से भागकर जान बचाई। आस-पास के लोगों ने उसे मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को देखते हुए तुरंत अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

गंभीर चोटें और उपचार
घायल महिला के पड़ोसी शिम्भु सिंह ने बताया कि शनिवार को महिला गुड्डी चीखते हुए अपने घर से सड़क पर भागी। महिला के गले से बहुत अधिक खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मालाखेड़ा अस्पताल लाया गया। वहां से महिला को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला के गले में लगभग 16 टांके आए हैं और उसका इलाज जारी है।
परिवार की मुश्किलें और शराब की लत
शिम्भू सिंह ने जानकारी दी कि महिला की उम्र लगभग 62 वर्ष है और उनके परिवार में कुल 7 सदस्य हैं, जिनमें 5 बेटियां और 1 बेटा शामिल हैं। उनका बेटा सत्यवीर उर्फ राहुल कई सालों से शराब का आदी है। वह नियमित रूप से शराब पीकर घर आता है और अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगता है। पैसे नहीं मिलने पर राहुल ने घर के सामान तक को बेच दिया है। शनिवार को भी जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो राहुल ने गुस्से में आकर अपनी मां के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत