Rajasthan PSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने परीक्षाओं में जालसाजी और फोटो टेंपरिंग पर रोक लगाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान वेबकैम के माध्यम से लाइव फोटो कैप्चर करानी होगी।
यदि किसी अभ्यर्थी ने पहले से लाइव फोटो कैप्चर करवाई है, तो वे अपनी पुरानी फोटो की अस्पष्टता की स्थिति में एक बार फिर से लाइव फोटो कैप्चर करवा सकते हैं। यह अवसर केवल एक बार ही उपलब्ध होगा।

इस नए नियम से न केवल डमी अभ्यर्थियों पर रोक लगेगी, बल्कि गलत फोटो अपलोड करने का बहाना भी समाप्त होगा। आयोग किसी भी संदेह की स्थिति में परीक्षा के दौरान की गई वीडियोग्राफी के माध्यम से लाइव फोटो का मिलान OTR में कैप्चर की गई फोटो से करेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जाएगा।
जानें लाइव फोटो कैप्चर की प्रक्रिया
- लिंक पर क्लिक करें: अभ्यर्थी को OTR ई-केवाईसी सेक्शन में जाकर लाइव फोटो कैप्चर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पलक झपकाएं: 5 सेकंड के टाइमर के बाद, अभ्यर्थी को अपनी पलक दो-तीन बार झपकानी होगी। यदि फोटो बंद आंखों के साथ कैप्चर हो जाए तो इसे दोबारा कैप्चर करना होगा।
- सीधा देखना: फोटो कैप्चर करते समय अभ्यर्थी को सीधे कैमरे की तरफ देखना होगा। यदि चश्मे का इस्तेमाल करते हैं, तो फोटो चश्मे के साथ ही कैप्चर करनी होगी, ध्यान रहे कि चश्मे पर रोशनी का प्रतिबिंब न हो।
- स्पष्टता की जांच: फोटो साफ और सुस्पष्ट बैकग्राउंड के साथ होनी चाहिए। धुंधली या अंधकारमय फोटो मान्य नहीं होगी।
- स्पष्ट फोटो कैप्चर करने तक अभ्यर्थी बार-बार प्रयास कर सकते हैं, लेकिन एक बार OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन के बाद इसे फाइनल सब्मिट किया जाएगा और इस संबंध में कोई अतिरिक्त अवसर नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को संबंधित चैक बॉक्स में सही का निशान डालकर यह प्रमाणित करना होगा कि उन्होंने सभी दिशा-निर्देश पढ़ लिए हैं और वे जानते हैं कि आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र पर यही फोटो उपयोग की जाएगी। फोटो की स्पष्टता में कमी के कारण पहचान नहीं होने पर उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है और धुंधली या बंद आंखों की फोटो के कारण आवेदन निरस्त हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन का फाइनल सब्मिट मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद ही होगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता