शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाए है। रतलाम में गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के राज में सिर्फ धर्म और हिंदुत्व की बात होती है। पथराव दुर्भाग्यपूर्ण है, संवेदनशील मामलों पर शासन की कार्रवाई फेल है। ये घटनाएं सरकार की पोल खोल रही हैं।

दरअसल, शनिवार को रतलाम के दो बत्ती थाना क्षेत्र में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के बाद थाने में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और नारेबाजी शुरू कर दी। बताया गया कि मोचीपुरा में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव हुआ। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: रतलाम में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद, हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग

रतलाम पथराव मामले में 7 नामजद आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में आज रविवार को 7 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शाहरुख खान, सलमान खान, अरबाज खान और फिरोज खान पर पत्थरबाजी तो वहीं काजल किन्नर, लखन, महेंद्र सोलंकी को बलवा मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

पन्ना में सर्प दंश से महिला की मौत पर भी उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। PC शर्मा ने पन्ना में सर्प दंश से महिला की मौत पर कहा कि इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। सरकारी दावा करती है कि स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि एंबुलेंस क्यों नहीं मिली ? साथ ही पूर्व मंत्री ने इस मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m