रामकुमार यादव, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीलसील गांव स्थिति मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट (Maa Kudargadhi Alumina Plant) में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. प्लांट के अंदर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर बायलर का कोयला बंकर अचानक गिर गया. इस हादसे में जान गवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक तीन मजदूरों की मौत हो गई है. घायल 3 लोगों का इलाज जारी है. वहीं अभी भी कुछ मजदूर बनकर के नीचे दबे हुए हैं. मजदूर को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. Read More: CG BREAKING : प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला बंकर गिरने से कई लोग दबे, दो मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी

यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार, मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना बॉक्सइट फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कोयला से लोड बंकर तेज आवाज के साथ टूट कर गिर गया. इस दौरान वहां काम कर रहे 10 मजूदर चपेट में आ गए, जिसमें से 3 लोगों को हल्की चोट आई और 7 मजदूर दब गए. जिसके बाद दबे हुए 5 घायल मजदूरों को किसी तरह कोयले के ढेर से बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कुछ देर बाद गंभीर रूप से घायल एक और मजदूर की मौत हो गई.

बताया जा रहा है अभी बंकर के नीचे 2 मजदूर दबे हुए हैं, जिन्हें निकलने का प्रयास किया जा रहा है.