अमृतसर. पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद अब बस का सफर भी महंगा हो गया है. कुछ दिन पहले सरकार ने डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया था, जिसके कारण बसों का किराया भी बढ़ाना पड़ा.
पंजाब परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें बस का किराया 23 पैसे से बढ़ाकर 46 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यूनतम टिकट मूल्य में भी बदलाव किया गया है. अब यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कम से कम 15 रुपये देने होंगे.

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बस किराए में बढ़ोतरी से सरकार की आय में 150 करोड़ रुपये का इजाफा होगा. महिलाओं के लिए शुरू की गई मुफ्त यात्रा सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे पहले की तरह जारी रखने का आदेश है.
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, लगभग चार साल बाद बस किराए में यह वृद्धि की गई है. यह निर्णय सरकारी और निजी क्षेत्र की बसों पर लागू होगा. हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन (एचएसवीएसी) बसों के किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है, पहले यह 1.22 रुपये प्रति किलोमीटर था.
वहीं, एसी बसों के किराए में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 1.74 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर हो गया है, पहले यह 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर था. इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है. इसके अलावा, सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है.
- ओडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Bou Buttu Bhuta’ का रीमेक बनाएंगे Karan Johar …
- कांग्रेस ने कहा, वोट चोरी का साम्राज्य खत्म करने का आ गया वक्त, पप्पू यादव बोले, नई आजादी की शुरुआत बिहार से
- बढ़ाई गई आयकर ऑडिट की अंतिम तिथि: राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकार और सीबीडीटी को दिया आदेश…
- आरके सिंह के बयानों से भाजपा में हलचल, क्षत्रिय समाज को लेकर दिया सियासी संकेत
- पुलिसकर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी: बहन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष ने बताया मानसिक बीमार