अमृतसर. पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद अब बस का सफर भी महंगा हो गया है. कुछ दिन पहले सरकार ने डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया था, जिसके कारण बसों का किराया भी बढ़ाना पड़ा.
पंजाब परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसमें बस का किराया 23 पैसे से बढ़ाकर 46 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यूनतम टिकट मूल्य में भी बदलाव किया गया है. अब यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कम से कम 15 रुपये देने होंगे.

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बस किराए में बढ़ोतरी से सरकार की आय में 150 करोड़ रुपये का इजाफा होगा. महिलाओं के लिए शुरू की गई मुफ्त यात्रा सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे पहले की तरह जारी रखने का आदेश है.
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, लगभग चार साल बाद बस किराए में यह वृद्धि की गई है. यह निर्णय सरकारी और निजी क्षेत्र की बसों पर लागू होगा. हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन (एचएसवीएसी) बसों के किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है, पहले यह 1.22 रुपये प्रति किलोमीटर था.
वहीं, एसी बसों के किराए में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 1.74 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर हो गया है, पहले यह 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर था. इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है. इसके अलावा, सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है.
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान


