Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की सक्रियता ने एक बार फिर जयपुर से अजमेर तक के इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू कर दिया है। जयपुर, बूंदी, अजमेर, और राजसमंद सहित कई क्षेत्रों में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 8-9 सितंबर को भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, और बूंदी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अजमेर में मूसलाधार बारिश और संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1-12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 9 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
रविवार को जिला कलेक्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए होगी, जबकि स्कूल का अन्य स्टाफ अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता