Paris Paralympic 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 28 अगस्त से शुरू हुए पेरिस पैरालंपिक 2024 अपने अंजाम तक पहुंच गया है. आज पैरालंपिक के 10वें और आखरी दिन कैनो स्प्रिंट में पूजा ओझा वूमेन्स KL1 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. इसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में भारत का अभियान समाप्त हो गया, भारतीय पैरा एथलीट्स के प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए तो यह पैरालंपिक भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, अबकी बार भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल हासिल किए. इसमें 7 गोल्ड, 9 स‍िल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे.

बता दें कि इस बार पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट्स ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि पिछले रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं, इससे पहले पैरालंपिक गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो में रहा था. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने कुल 19 मेडल्स जीते थे, इनमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल थे. वहीं इससे पहले 11 संस्करणों में भारत की झोली में सिर्फ 12 मेडल आए थे. ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिछले दो एडीशन से बहुत ही ज्यादा सुधार और बदलाव देखने को मिला है.

मेडल टैली में 18वें नंबर पर रहा भारत

पेरिस पैरालंपिक की मेडल टैली की बात की जाए तो इस बार भारत 29 मेडल के साथ 18वें नंबर पर रहा. हालांकि इसके बावजूद भारत ने मेडल टैली में स्विट्जरलैंड, साउथ कोरिया, बेल्जियम और अर्जेंटीना जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया. टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल्स के साथ भारत ने 24वां स्थान हासिल किया था.

इस देशों ने टॉप 3 में बनाई जगह

पैरालंपिक गेम्स 2024 के 10वें दिन मेडल टैली पर एक नजर डालें तो पहले स्थान पर चीन पहले स्थान पर है। उनके पास कुल 219 मेडल हैं। जिसमें 94 गोल्ड, 75 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज शामिल है। दूसरे स्थान पर 124 मेडल के साथ ग्रेट ब्रिटेन है। उन्होंने 49 गोल्ड, 44 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। तीसरे स्थान पर 104 मेडल के साथ अमेरिका मौजूद है। जिसमें 36 गोल्ड, 41 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

गोल्ड मेडल

क्रमांकखिलाड़ीखेल
1अवनि लेखरानिशानेबाजी
2नितेश कुमारबैडमिंटन
3सुमित अंतिलएथलेटिक्स
4धरमबीरएथलेटिक्स
5प्रवीण कुमारएथलेटिक्स
6नवदीप सिंहएथलेटिक्स
7हरविंदर सिंहतीरंदाजी

सिल्वर मेडल

क्रमांकखिलाड़ीखेल
1मनीष नरवालनिशानेबाजी
2निषाद कुमारएथलेटिक्स
3योगेश कथुनियाएथलेटिक्स
4तुलसीमति मुरुगेसनबैडमिंटन
5सुहास एलवाईबैडमिंटन
6अजीत सिंहएथलेटिक्स
7शरद कुमारएथलेटिक्स
8सचिन सरजेरावएथलेटिक्स
9प्रणव सूरमाएथलेटिक्स
10कपिल परमारजूडो

ब्रॉन्ज मेडल

क्रमांकखिलाड़ीखेल
1मोना अग्रवालनिशानेबाजी
2प्रीति पालएथलेटिक्स
3रुबीना फ्रांसिसनिशानेबाजी
4नित्या श्री सिवानबैडमिंटन
5दीप्ति जीवनजीएथलेटिक्स
6सुंदर सिंह गुर्जरएथलेटिक्स
7मरियप्पन थंगावेलुएथलेटिक्स
8सिमरन शर्माएथलेटिक्स
9होकाता सेमाएथलेटिक्स
10मनीषा रामदासबैडमिंटन
11राकेश कुमार/शीतल देवीतीरंदाजी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H