शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी.सी शर्मा को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। जालना संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों के लिए AICC पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस पर शीर्ष नेतत्व का उन्होंने आभार जताया है।

सुधांशु त्रिवेदी का दिग्विजय सिंह पर तंज, फांसी की मांग पर बोले- विचित्र मांगों के लिए वे विख्यात, विपक्ष का अपराधियों के साथ लैला-मजनू जैसा रिश्ता

सोशल मीडिया एक्स पर पी सी शर्मा ने लिखा, “अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जालना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों के लिए AICC पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त है। इस बड़ी ज़िम्मेदारी हेतु शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। परिवर्तन का संकल्प ,कांग्रेस ही विकल्प।”

गौरतलब है की पीसी शर्मा कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में नाम शुमार है। वह कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m