कुमार इंदर, जबलपुर। मानकुंवर बाई कॉलेज में ब्लैकमेलिंग कांड ने अब तूल पकड़ लिया है। एनएसयूआई ने कॉलेज पहुंचकर आज भारी हंगामा किया और प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल पर अनदेखी और छात्राओं को डराने के आरोप लगाए। 

सरकारी गर्ल्स कॉलेज में ब्लैकमेल कांडः आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज

एनएसयूआई लीडर सचिन रजक ने कहा कि छात्राएं शिकायत ना करें, इसलिए कॉलेज मैनेजेंट उन पर दबाव बना रहा है। वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल संध्या चौबे ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल 3 छात्राओं ने ही ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। 

छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजने का मामला: ABVP ने SP ऑफिस का किया घेराव, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर लगाए आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

5 सितंबर को सामने आया था ब्लैकमेलिंग मामला

आपको बता दें कि बीते 5 सितंबर को संस्कारधानी के एक गर्ल्स कॉलेज में सैकड़ों छात्राओं के मोबाइल में अश्लील वीडियो भेजकर उन्हे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद डरी सहमी छात्राओं ने उनके जाल में फंसकर पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। इस मामले की पड़ताल के बाद पूरे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m