Rajasthan News: जयपुर. यात्री भार को देखते हुए दरभंगा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार दरभंगा-दौराई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी.
दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक दौराई से प्रत्येक रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. बारिश के कारण ट्रेन रद्दः भारी बारिश के चलते मारवाड़ खामलीघाट व खामलीघाट-मारवाड़ ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा. भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तनः रेलवे की ओर से भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा का मुरादाबाद, बरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया है.
सीपीआर ओ शशि किरण के अनुसार भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस 10 सितंबर से भगत की कोठी से प्रस्थान कर मुरादाबाद स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आगमन एवं 8.25 बजे प्रस्थान कर बरेली स्टेशन पर सुबह 9.51 बजे आगमन और सुबह 9.56 बजे प्रस्थान करके लखनऊ स्टेशन पर दोपहर 2.20 बजे आगमन तथा 2.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या जाएगी.
पढ़ें ये खबरें भी
- धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता पदयात्रा’: आज निवाड़ी जिले के घूघसी पहुंचेगी, श्रद्धालुओं के लिए 13 चूल्हों पर बनेगा भोजन, 15 टैंकर पानी, रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था
- Rajasthan News: महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह बिना धूणी दर्शन के लौटे, समर्थकों में आक्रोश, उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर 3 लेयर सुरक्षा
- ‘सविधान में चुपके से जोड़े गए थे कुछ शब्द’, जानिए CM योगी ने क्यों कही ये बात…
- बड़ा हादसा : मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे में मचा हड़कंप, इन ट्रेनों के बदले रूट…
- Chhattisgarh : वन विभाग के कर्मचारी और शिक्षकों ने छात्रा की लूटी अस्मत, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी