Rajasthan News: जयपुर. यात्री भार को देखते हुए दरभंगा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार दरभंगा-दौराई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी.

दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक दौराई से प्रत्येक रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. बारिश के कारण ट्रेन रद्दः भारी बारिश के चलते मारवाड़ खामलीघाट व खामलीघाट-मारवाड़ ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा. भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तनः रेलवे की ओर से भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा का मुरादाबाद, बरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया है.
सीपीआर ओ शशि किरण के अनुसार भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस 10 सितंबर से भगत की कोठी से प्रस्थान कर मुरादाबाद स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आगमन एवं 8.25 बजे प्रस्थान कर बरेली स्टेशन पर सुबह 9.51 बजे आगमन और सुबह 9.56 बजे प्रस्थान करके लखनऊ स्टेशन पर दोपहर 2.20 बजे आगमन तथा 2.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या जाएगी.
पढ़ें ये खबरें भी
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता