Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, साइबर ठगों को निशाना बनाते हुए पुलिस ने 2.36 लाख संदिग्ध सिम कार्ड बंद या ब्लॉक करवा दिए हैं, साथ ही 2.29 लाख से अधिक IMEI नंबर भी ब्लॉक किए गए हैं। खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा रहे हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पिछले दो महीनों में 5,000 से अधिक चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस किया गया है।
साइबर अपराध में आई कमी – हेमंत प्रियदर्शी
राजस्थान पुलिस के साइबर अपराध विभाग के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य के मेवात क्षेत्र में ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ चलाया गया। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने भारत सरकार और दूरसंचार विभाग के साथ समन्वय करते हुए 2.36 लाख संदिग्ध सिम और 2.29 लाख IMEI नंबर ब्लॉक किए हैं। इस कार्रवाई से मेवात क्षेत्र में साइबर अपराधों में भारी कमी आई है।
हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने साइबर अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं। इस दौरान, चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन के संबंध में आमजन की शिकायतों के आधार पर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।
पिछले दो महीनों में राज्य भर में 5,000 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए गए, जिनमें से अधिकांश को उनके मालिकों को लौटाया जा चुका है, और शेष को लौटाने की प्रक्रिया जारी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- मौत की ठोकरः ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम के बीच भिड़ंत, 2 लोगों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े ग्रामीण
- कुशवाहा बोले- एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं, अमित शाह से होगी मुलाकात, सीट शेयरिंग के बाद भी जा रही है घमासान
- सागर में तेज रफ्तार का कहर: डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, बच्चे-महिलाएं समेत 15 से ज्यादा घायल, चीख-पुकार से गूंज उठा अस्पताल
- Delhi Morning News Brief: CM रेखा गुप्ता ने की बिना सिक्योरिटी 10 करोड़ तक लोन योजना की घोषणा, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय में छात्रा से कथित यौन उत्पीड़न, हाईकोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार, दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में आतंकी हमले का खतरा, दिल्ली पुलिस ने जब्त किए 724 Kg अवैध पटाखे
- मोतिहारी में रिश्वतखोरी पर निगरानी का शिकंजा: कार्यपालक पदाधिकारी और टैक्स दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार