चंडीगढ़. पंजाब में यातायात से जुड़े सभी नियमों को सही तरीके से पालन करने के लिए अब विभाग भी हाईटेक तरीके उपलब्ध कर रही है। इन सारे तरीकों को अपनाने के साथ पुलिस यह भी कोशिश कर रही है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। यही कारण है कि अब चालान भी लोग ऑनलाइन पे कर सक रहे हैं। इससे समय की भी बचत हो रही है और लोग आसानी से बिना दफ्तर जाए इसे पटा पा रहे हैं।
सरकार ने राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए 112 नंबर हेल्पलाइन के तहत एनएच नंबर-7 बठिंडा चंडीगढ़ रोड पर पुलिस बल तैनात किया है और उन्हें चालान काटने के सभी अधिकार दिए हैं। अच्छी बात यह है की उन्हें ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी प्रदान की है। ये नए उपकरण आधुनिक एप्लीकेशन से लैस हैं, जिससे लोगों को सुविधा मिली है।

पेमेंट की सुविधा होने से अब लोगों को बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे हैं और तुरंत के तुरंत चालान काटने पर ऑनलाइन इसका पेमेंट हो जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट होने के साथ ही इसके सारे रिकॉर्ड भी ऑनलाइन साथी अंकित हो जा रहे हैं। हाईटेक मशीन होने के कारण पुलिस को भी तुरंत सभी चीजें करने में सुविधा हो गई है। इसलिए, पुलिस को नियमित स्वाइप मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, चालान का भुगतान करने के लिए Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि का भी उपयोग किया जा सकता है।
- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : युवक की हत्या कर जलाया शव, महीनेभर बाद दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए वारदात की वजह…
- सरकार के इशारे पर…चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात
- कुबेरेश्वर धाम में भिखारियों से SCAM: असली नोट लेकर नकली थमा गया जालसाज, लगाया इतने हजार का चूना
- ED की बड़ी कार्रवाई: बिहार के पूर्व DIG की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त, परिवार और रिश्तेदारों के खातों में जमा किया था काला धन
- तीन साल पहले लूट-हत्या मामले में कोर्ट का फैसला : दो आरोपियों को आजीवन कारावास, एक को पांच साल की सजा


