बालासोर : अस्पताल बीमारियों से पीड़ित लाखों लोगों के लिए उम्मीद की जगह है। लेकिन अगर प्रशासनिक मुद्दों के मामले में मामूली लापरवाही किसी मरीज की जान ले ले तो क्या होगा? बालासोर के नीलगिरी उप-मंडलीय अस्पताल से ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि निर्माण कार्य के चलते अस्पताल के शौचालय के पास बेतरतीब ढंग से बिछाई गई केबल में एक मरीज का पैर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मरीज की पहचान अंबाझर गांव के करन सिंह के रूप में हुई है।
करन को कुछ बीमारी की शिकायत के बाद करीब पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ठीक हो रहा था और जल्द ही उसे छुट्टी मिलने की संभावना थी। आज वह दूसरे वार्ड में शौचालय जा रहा था, क्योंकि उसके अपने वार्ड में मौजूदा शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं था, तभी यह घटना हुई। मृतक की पत्नी बुदुनी सिंह ने कहा, “मेरे पति का इलाज चल रहा था। वह गिर गए और उनकी मौत हो गई।”

चश्मदीद एस.के. जमीर बक्स ने बताया, “मरीज का पैर बेतरतीब तरीके से बिछाई गई केबल की तारों में फंस गया, जिससे वह गिरकर मर गया।” नीलगिरी ए.डी.एम.ओ. सरोजिनी प्रधान ने बताया, “मरीज क्यों आया और वास्तव में क्या हुआ, इसकी जांच की जाएगी। काम चल रहा है और ठेकेदार को पहले ही केबल हटाने के निर्देश दिए गए थे और उसे चेतावनी भी दी गई थी।”
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता