चंडीगढ़। राहुल गांधी द्वारा सिखों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयान पर शिरोमणि अकाली दल के लोग खासा नाराज हैं। यह बनाया सिखों के लिए उनकी बुरी भावना को सामने लाया है। जो हुआ है वह नहीं होना था, कुछ ऐसे ही तीखे कटाक्ष सांसद हरसिमरत कौर बादल के तरफ से भी किए गए हैं।
हरसिमरत ने एक्स पर लिखा राहुल गांधी, उनकी कांग्रेस पार्टी और भाजपा दोनों ही सिखों के खिलाफ अमानवीय अपराध करने के लिए समान रूप से दोषी हैं। जबकि यह सच है कि सिख, उनकी संस्थाएं और उनके पवित्रतम तीर्थस्थल आज लगातार हमले के शिकार हैं और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार द्वारा बेशर्मी से हस्तक्षेप का सामना कर रहे हैं।

संसद के इस टिप्पणी पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनका पक्ष ले रहे हैं और पार्टी के कई लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है। राहुल गांधी द्वारा सिखों के लिए कही गई इस बात से हर सिख नाराज है। लोगों को राहुल का यह बयान बिल्कुल भी रास नहीं आया है। यही कारण है कि अब उनकी आलोचना होने लगी है।
- ठंड है प्रचंड: शहडोल बना मध्यप्रदेश का सबसे ठंडा जिला, बेजुबान मवेशी की मौत
- कल्याण कॉलेज में NSUI का हंगामा, महिला सफाई कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, कार्यकर्ताओं ने की प्रिंसिपल को जूते-चप्पलों की माला पहनाने की कोशिश
- LOVE के लिए बहा लहूः प्रेमिका की मां को प्रेमी ने गोलियों से भूना, जानिए इश्क, इंकार और इंतकाम की खौफनाक दास्तां
- महर्षि संस्थान की जमीन में फर्जीवाड़ा, संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थाने, OBC महासभा भी कर चुकी है शिकायत
- सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे अस्पताल, विधायक भैयालाल राजवाड़े और वरिष्ठ साहियत्कार विनोद कुमार शुक्ला का जाना हालचाल


