क्योंझर : ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल में नशे में धुत एक सरकारी डॉक्टर ने कथित तौर पर अपनी कार से स्कूटर को टक्कर मारी, जिसमें दो नाबालिगों सहित चार लोग घायल हो गए। आरोपी डॉक्टर की पहचान बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात डॉ. हिमांशु झा के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार को बड़बिल में पुराने सिनेमा हॉल स्क्वायर के पास हुई। झा ने दोपहिया वाहन को 1 किमी दूर तक घसीटा, जबकि घायल मोहम्मद फारूक, उनकी पत्नी अजमेरी खातून और उनके दो बच्चे मोहम्मद फरहाब और अली सदा (11 और 8 साल) दुर्घटना के बाद वाहन से बाहर फेंक दिए गए।
चारों घायलों को सीएचसी ले जाया गया और खातून और सदा को बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर एम्स-भुवनेश्वर भेज दिया गया। 8 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- बिलासपुर में बड़ा हादसा टला : हाई प्रेशर से फटी घर की बोरिंग, इलाके में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO
- महिला पटवारी से बंगले में दुष्कर्म करता था SDM, दरिंदगी कर तेजाब डालने की दी धमकी, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
- डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा – आम बजट में छत्तीसगढ़ को मिल सकती है बड़ी सौगात
- CG News : प्रधान आरक्षक निलंबित, बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर एसपी ने की कार्रवाई
- यूपी सरकार ने आपदा प्रबंधन को मजबूत किया, 2025-26 में राहत के लिए 710.12 करोड़ किए जारी


