क्योंझर : ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल में नशे में धुत एक सरकारी डॉक्टर ने कथित तौर पर अपनी कार से स्कूटर को टक्कर मारी, जिसमें दो नाबालिगों सहित चार लोग घायल हो गए। आरोपी डॉक्टर की पहचान बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात डॉ. हिमांशु झा के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार को बड़बिल में पुराने सिनेमा हॉल स्क्वायर के पास हुई। झा ने दोपहिया वाहन को 1 किमी दूर तक घसीटा, जबकि घायल मोहम्मद फारूक, उनकी पत्नी अजमेरी खातून और उनके दो बच्चे मोहम्मद फरहाब और अली सदा (11 और 8 साल) दुर्घटना के बाद वाहन से बाहर फेंक दिए गए।
चारों घायलों को सीएचसी ले जाया गया और खातून और सदा को बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर एम्स-भुवनेश्वर भेज दिया गया। 8 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता