शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में लगातार स्मार्ट मीटर का विरोध बढ़ते जा रहा है. बढ़ते बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान हैं. इसी कड़ी में खजुराहो में आज करीब 2 दर्जन महिलाओं ने बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने OIC को आवेदन देकर समस्या निराकरण की मांग की.

महिलाओं का कहना है कि पहले 100 से 200 रुपए हर महीने बिल आता था. वहीं अब हजारों में बिल आता है. जिससे आम आदमी के घर का बजट भी गड़बड़ा गया है. महिलाओं ने दफ्तर का घेराव कर विरोध जताया और OIC को आवेदन देकर जल्द जांच कराने की मांग की. वहीं इस मामले में OIC आनंद त्रिपाठी का कहना है कि जल्द मीटर की जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर से आ रहा था ज्यादा बिल, कांग्रेस ने बिल की होली जलाकर किया प्रदर्शन

बता दें कि पिछले दिनों बालाघाट में काग्रंस ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया था और बिल की होलिका जलाई थी. आरोप था कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. उन उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर में खपत से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- 450 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट की गिरी बाउंड्री वॉल: ढाई महीने में दूसरी घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m