चंडीगढ़. चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के पूर्व एस.पी. के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। यह खुलासा सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर हैप्पी पासिया के अकाऊंट पर एक पोस्ट अपलोड किया है, जिसमें इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस मामले में एक को गिरफ्तार भी किया गया है।
आपको बता दें कि पूर्व एसपी ने कई आतंकी हमले की जांच की थी और यही कारण है कि आतंकी संगठन ने उनकी जान लेने की कोशिश की, लेकिन अच्छी बात यह रही कि उन्होंने इसकी आशंका पहले से ही थी जिसके कारण उन्होंने यह घर बदल दिया था।

आपको बता दे की सोशल मीडिया में आए पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कई बातों का जिक्र किया है। जालंधर के नकोदर में घटी 1986 की घटना का भी उल्लेख किया गया है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर हुए संदिग्ध ग्रेनेड विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य दो के लिए दो दो लाख के इनाम की घोषणा भी की है।
- उपमुख्यमंत्री ने किया सेवा पर्व का शुभारंभ, पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
- बड़वारा दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ मोहन: करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात, विधायक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
- हमारा लक्ष्य… हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लेकर जाना है- योगी
- IND W vs AUS W: Smriti Mandhana ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली एशियन क्रिकेटर बनीं
- ये आत्महत्या है या फिर हत्या? ट्यूबवेल पर किसान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी