चंडीगढ़. चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के पूर्व एस.पी. के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। यह खुलासा सामने आने के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर हैप्पी पासिया के अकाऊंट पर एक पोस्ट अपलोड किया है, जिसमें इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस मामले में एक को गिरफ्तार भी किया गया है।
आपको बता दें कि पूर्व एसपी ने कई आतंकी हमले की जांच की थी और यही कारण है कि आतंकी संगठन ने उनकी जान लेने की कोशिश की, लेकिन अच्छी बात यह रही कि उन्होंने इसकी आशंका पहले से ही थी जिसके कारण उन्होंने यह घर बदल दिया था।

आपको बता दे की सोशल मीडिया में आए पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कई बातों का जिक्र किया है। जालंधर के नकोदर में घटी 1986 की घटना का भी उल्लेख किया गया है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर हुए संदिग्ध ग्रेनेड विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य दो के लिए दो दो लाख के इनाम की घोषणा भी की है।
- नशे के सौदागर निकले पति-पत्नी: 7 लाख के गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की तलाश में पुलिस
- प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, 1 किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं, दमकल की 12 गाड़ियां जुटीं
- ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के प्लान के खिलाफ डेनमार्क और ग्रीनलैंड में आज विरोध प्रदर्शन, संदेश साफ है कि अधिकार और आत्मनिर्णय से कोई समझौता नहीं
- कनाडा हमेशा भारत और पंजाब के लिए एक मजबूत साझेदार रहा है : मुख्यमंत्री भगवंत मान
- फूलसिंह बरैया अपने बयान पर कायमः बोले- मैंने जो कहा वो किताब में लिखा है, MLA रामेश्वर ने कहा- बेटियों से माफी मांगे, पूर्व मंत्री चिटनीस बोलीं- कांग्रेस में लड़की हूं लड़ सकती हूं वाली नेता कहां है

