Rajasthan News: कोटा शहर में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, और हाइवे पर रील बनाने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। कोटा सिटी पुलिस ने उन लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सार्वजनिक जगहों पर रील बनाते हैं। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी, जिसमें एक युवती ने शहर के अलग-अलग इलाकों में रील बनाई थी। जांच में पता चला कि यह युवती कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके की निवासी है। पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे चेतावनी दी। बाद में, उस युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से माफी मांगी, जिसमें उसने माना कि सड़क पर रील बनाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि पुलिस अब हाइवे, मुख्य सड़कों, और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखेगी। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रील बनाने के दौरान लोगों की भीड़ जुटने से रोड जाम की स्थिति पैदा होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी देने के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
पढ़ें ये खबरें भी
- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर: एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंस कर भरे 10 से ज्यादा मरीज, Video वायरल
- एक्शन में लोक शिक्षण संचालनालय : अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
- MP TOP NEWS TODAY: धर्म देखकर 3 छात्राओं से रेप, सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर, ‘आतंकियों से मिले हैं उमर अब्दुल्ला’, घर पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- जमाई के साथ नई जिंदगी की शुरुआतः सास के साथ दामाद ने रचाई शादी, गांव और घरवालों ने अपनाने से इंकार किया तो…
- पहलगाम आतंकी हमला : भारत के एक्शन से पाक सेना में दहशत, आर्मी चीफ का परिवार विदेश भागा