पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत लोकतंत्र की जीत है । इस मामले में कुछ भी नहीं है । सभी बाहर आ गए हैं । हमें बड़ी ताकत मिलेगी ।
‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक नाम नहीं, सच्ची राजनीति और ईमानदारी के ब्रांड हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने पर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने खुशी जाहिर की है। राघव चड्ढा ने कहा, “सबसे पहले मैं दिल्ली वालों की तरफ से कहना चाहूंगा कि वेलकम बैक केजरीवाल। एक लंबे संघर्ष के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री व दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल जी लौट रहे हैं। मैं दिल की गहराइयों से सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं। इस देश के सबसे बड़े न्याय के मंदिर ने आज अरविंद केजरीवाल को रिहा करने का फैसला सुनाया है।”

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक नाम नहीं, वो एक ब्रांड हैं, वह सच्ची राजनीति और ईमानदारी के ब्रांड हैं। मुझे लगता है कि अपनी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से ही केजरीवाल को 6 महीने तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, लेकिन आज छह महीने बाद अरविंद केजरीवाल लौट रहे हैं, तो दिल्ली की हर मां ऐसे खुशी मना रही है, जैसे उनका बेटा आ रहा है।
दिल्ली की हर बहन ऐसे खुशी मना रही है, जैसे उनका भाई लौटकर आया हो।” आप नेता ने कहा, “मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में ज्यादा मजबूत होगी। इस संघर्ष से ‘आम आदमी पार्टी’ को मजबूती मिलेगी। दिल्ली का एक नागरिक होने के नाते तहे दिल से इस फैसले का स्वागत करता हूं।”
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सत्यमेव जयते.. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।”
- फिरोजपुर ब्लैक आउट में हुई मॉकड्रिल, पंजाब के अन्य जिलों में आज से तैयारी
- Ludhiana Paschim Chunav 2025: लुधियाना पश्चिम की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, पार्टियों को सौंपी गई सूची…
- भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच कल मॉक ड्रिल, हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन से लेकर ब्लैकआउट तक, और भी बहुत कुछ…
- MI vs GT IPL 2025: आज शाम मुंबई के सामने होगी गुजरात की चुनौती, पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने पर होगी दोनों टीमों की नजर, जानिए वानखेड़े की पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स
- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जासूस पैसे के लिए बने थे ईसाई, पूछताछ में किए कई खुलासे