एसआर रघुवंशी, गुना। जिले में जाको रखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत चरितार्थ हुई है। जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अंधे मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति नीचे दब गया जिसको ग्रामीणों ने मिलकर रस्सी से बांध कर ट्रॉली को उठा कर किसी तरह उसकी जान बचा ली। घटना का वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार जिले के चाचौड़ा तहसील के जटेरी गांव में 7 दिनों से रामधुन कीर्तन चल रहा था। कीर्तन के समापन में ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया। भंडारा खत्म होने के बाद बचे टेंट के सामान को ग्रामीण वापस करने ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर चाचौड़ा लेकर जा रहे थे। तभी कीटाखेड़ी गांव के पास अंधे मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर सहित 4 लोगों को मामूली चोट आई। ट्रॉली में बैठा एक आदमी ट्रॉली के नीचे दब गया। हादसा इतना खतरनाक था की लोगों की चीखे निकल गई। जल्दी ही पास के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर रस्सी से बांध कर ट्रॉली के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला। ट्रॉली के नीचे दबे व्यक्ति के सिर पर चोट आई है उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे घायल की जान बच गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक