14 September Birthday: सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था. वहीं रॉबिन सिंह 1966 का जन्म प्रिंसेस टाउन में हुआ था. आज यह दोनों क्रिकेटर अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
14 September Birthday: 14 सितंबर का दिन भारतीय क्रिकेटर के लिए खास है. आज 2 खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे है. इनमें पहला नाम टी20 के मिस्टर 360 डिग्री कहलाने वाले सूर्यकुमार यादव हैं, तो वहीं दूसरा नाम रॉबिन सिंह का है. सूर्या मौजूदा दौर में विस्फोटक बल्लेबाजों में टॉप पर हैं, वहीं रॉबिन सिंह 23 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी. वो तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि उन्हें सफलता टी20 में मिली. सूर्या अब तक भारत के लिए टी20 की 68 इनिंग्स में 2432 बना चुके हैं, जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं. सूर्या मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने में माहिर हैं. उनका सुपला शॉट फैंस को खूब पसंद हैं.
टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में सूर्या ने कमाल का कैच लपका और टीम को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में डेविड मिलर का अहम कैच लपका, जो मैच सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और भारत खिताब जीतने में सफल रहा.
रॉबिन सिंह कौन हैं?
रॉबिन सिंह का जन्म त्रिनिदाद के प्रिंसेस टाउन में हुआ था. उनका पूरा नाम रबिंद्र रामनारायण सिंह है. इस खिलाड़ी ने एक ऑलराउंडर की हैसियत से भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने एक टेस्ट और 136 वनडे खेले. रॉबिन सिंह का टेस्ट करियर एक मैच में सिमट गया, लेकिन उन्होंने वनडे में कमाल किया है. अपने करियर में इस ऑलराउंडर ने 136 वनडे मैचों में 25.95 के औसत से उन्होंने 2336 रन बनाए थे, जबकि बॉलिंग में 69 विकेट निकाले थे.
1998 में डेब्यू, बढ़िया फील्डर रहे
रॉबिन सिंह एक बढ़िया फील्डर भी रहे. उन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. आखिरी वनडे 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. रॉबिन सिंह बहुत छोटी उम्र में भारत आए गए थे. यहीं से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
फर्स्ट क्लास में 10000 से ज्यादा रन
रॉबिन सिंह ने 1981-82 में तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. फर्स्ट क्लास में रॉबिन सिंह ने तबाही मचा रखी थी. फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों को मिलाकर उन्होंने 23 शतकों के दम पर 10000 से भी अधिक रन बनाए हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कई टीमों की कोचिंग भी संभाली.