Pratham Singh : दलीप ट्रॉफी 2024 में प्रथम सिंह नाम के बल्लेबाज ने इंडिया ए के लिए कमाल का शतक ठोका. इस खिलाड़ी को शुभमन गिल की जगह टीम में मौका मिला था. जानिए कौन हैं प्रथम सिंह…

इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 का रोमांच है. दूसरे राउंड के एक मुकाबले में इंडिया ए और इंडिया के बीच अनंतपुर के  रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन इंडिया ए ओपनर प्रथम सिंह ने शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए हैं. प्रथम सिंह के शानदार शतक के दम इंडिया बी बैकफुट पर नजर आ रही है. ये वही प्रथम हैं, जिन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में मौका मिला है.

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए की कमान शुभमन गिल के हाथों में थी. पहले मैच में उनकी टीम को हार मिली थी. अब दूसरे राउंड के मुकाबले से पहले गिल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. गिल की जगह प्रथम सिंह को मौका मिला था, जिन्होंने शतक ठोक टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिया.

मैच का हाल (Duleep Trophy 2024)

प्रथम सिंह अभी 183 गेंदों पर 120 रन बनाकर बाद हैं. उनके अलावा तिलक वर्मा 81 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ए ने इस मुकाबले की पहली पारी में 290 रन बनाए थे. फिर इंडिया डी को 183 रनों पर समेट दिया. अब दूसरी पारी में टीम एक विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर 319 रनों की लीड हासिल कर चुकी है. प्रथम सिंह 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कौन हैं प्रथम सिंह

प्रथम सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर हैं. वो दाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. प्रथम ने 2015 में जे.एस.एस. एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक किया है. आईपीएल 2017 में प्रथम गुजरात लायंस ने अपने साथ जोड़ा था, आईपीएल 2022 में उन्हें केकेआर ने अपने खेमे में मिला. हालांकि कभी उन्हें मौका नहीं मिला.

प्रथम सिंह का यूपी कनेक्शन

प्रथम सिंह उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से कनेक्शन है. वो जलालपुर तहसील क्षेत्र के अशरफपुर मजगवां से आते हैं. हालांकि उनका जन्म 31 अगस्त 1992 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने 2017 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था, अब वो रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

प्रथम सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर?

प्रथम सिंह ने फर्स्ट क्लास के 29 मैचों की 48 पारियों में 35.63 की बढ़िया औसत से 1568 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 10 फिफ्टी भी हैं. लिस्ट ए के 28 मैचों में प्रथम 1097 रन कर चुके हैं. उन्होंने 2 शतक और 8 फिफ्टी जमाई हैं. टी20 के 41 मैचों में 8 फिफ्टी के दम पर 1132 रन किए हैं.