चंडीगढ़. पंजाब में अपराध लगातार बढ़ रहा है। चोरी और लूटपाट की घटना अब आम हो गई है। दिनदहाड़े भी लूट करने वाले बेधड़क सड़कों पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही वारदात की शिकार एक महिला भी हुई है, एक्टिवा सवार एक युवक महिला का पर्स छीन कर भाग गया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
सेक्टर-37 निवासी नीना भारद्वाज अपने किसी काम से घर से बाहर निकली थी। यह घटना बुधवार 11 सितंबर की है जब वह घर से सेक्टर-37 मार्केट में खरीदारी करने गई थी। आते वक्त जैसे ही वह कृष्ण चार्ट की दुकान के सामने से सड़क पार कर रही थी उसी समय रूमाल बांधा हुआ एक लड़का एक्टिवा पर आया और उनका पर्स छीनकर फरार हो गया। इस दौरान महिला को संभालने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला और वह हक्का-बक्का रह गई जब उसे समझ आया कि उसका पर्स कोई छीन कर भाग रहा है तो वह शोर मचाई और चिल्लाने लगी वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन इतनी देर में कर वहां से फरार हो चुका था।

महिला के अनुसार पर्स में एक काले रंग का आईफोन और पांच हजार रुपये नगद समेत अन्य दस्तावेज मौजूद थे। सभी दस्तावेज बहुत जरूरी थे जो पर्स के साथ चोरी हो गए हैं। महिला ने बताया की पर्स में पांच हजार नगद रुपए भी थे।
- संस्कृति को संजोने की तैयारीः CM योगी ने संभल के विकास पर दिया जोर, पहले चरण में अधिकारियों को ये काम करने के दिए निर्देश…
- कश्मीर में आतंकियों के आकाओं ने अपनाई नई रणनीति: अब जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड क्लियर, उनक दिमाग में जिहादी जहर घोलकर बना रहे टेररिस्ट
- चुनाव आयोग की टीम ने राज्यपाल को सौंपी नव निर्वाचित 243 विधायकों की लिस्ट, 40 दिन बाद प्रदेश में खत्म हुई आदर्श आचार संहिता
- MP TOP NEWS TODAY: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में CM डॉ मोहन, नगर पालिका अध्यक्ष को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, महाकाल के दरबार में एक्ट्रेस जयाप्रदा, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- जलप्रपात में पिकनिक के दौरान हादसा : गहरे पानी में डूबा युवक, बचाने गया दोस्त भी बहा
