Rajasthan News: बाड़मेर जिले में कलेक्टर के रूप में तैनात आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने देवझूलनी एकादशी के अवसर पर एक विशेष जल महोत्सव के आयोजन में शामिल हुईं। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में टीना डाबी ने बच्चियों से तिलक करवाया और फिर पोखर के किनारे पूजा की।
जल महोत्सव का आयोजन और टीना डाबी की अपील
इस साल प्रदेश में हुई अच्छी बारिश के कारण जल स्रोतों में भरपूर पानी है। राज्य सरकार ने देवझूलनी एकादशी पर जल महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए थे। बाड़मेर में यह कार्यक्रम जालिपा तालाब पर आयोजित हुआ।

टीना डाबी ने कार्यक्रम में जल की उपयोगिता और संरक्षण पर जोर देते हुए कहा, “बाड़मेर और जैसलमेर के लोग पानी की महत्ता को समझते हैं। पानी हमारे भविष्य की सुरक्षा का आधार है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने जल के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और अपने आसपास के जल स्रोतों को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, और जालिपा सरपंच सोनू कंवर सहित कई जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें भी
- जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी का बड़ा एक्शन, संयुक्त निदेशक निलंबित, अफसरों को कहा- दोबारा ऐसी गलती हुई तो…
- आज 5 अगस्त हैः कुछ बहुत बड़ा करने वाली है मोदी सरकार? अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को वापस बुलाया गया, आखिर क्या करने जा रही है?
- उड़ान भरने को बिहार तैयार! इस महीने पूर्णिया को मिल रहा है नया एयरपोर्ट, जल्द ही इन 6 जिलों में खुलेंगे नए हवाई अड्डे
- खिलाड़ियों का सम्मान समारोह: CM डॉ. मोहन यादव शिखर खेल अलंकरण समेत 38वें नेशनल गेम्स पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित, जानिए किन्हें मिलेगा कौन सा पुरस्कार
- CG News: 17 दिनों तक 29 गाड़ियां रद्द, 6 ट्रेनें चलेगी बदले रूट से, 5 रास्ते में ही होगी समाप्त