नई दिल्ली/भुवनेश्वर : ओडिशा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद ने शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने दलजीत सिंह चौधरी का स्थान लिया। सूत्रों ने बताया कि चौधरी ने नई दिल्ली स्थित एसएसबी मुख्यालय में प्रसाद को परंपरागत बैटन सौंपी।
ओडिशा कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रसाद को शुक्रवार को एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक नियुक्त होने से पहले प्रसाद ओडिशा में डीजी जेल के पद पर कार्यरत थे।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को प्रसाद की एसएसबी के महानिदेशक के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रहेगा।
एसएसबी नेपाल और भूटान से लगी देश की सीमाओं की रक्षा करता है। एसएसबी प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी को 28 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।
- Saharsa Women Suicide Case : पिता ने शादीशुदा बेटी को प्रेमी से बात करते पकड़ा , लगाई फटकार तो बेटी ने मौत को लगाया गले, जानें पूरा मामला
- मुजफ्फरनगर के जन आक्रोश रैली में बवाल, राकेश टिकैत पर हमला, किसान नेता की पगड़ी गिरी
- पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग: भरे बाजार युवक को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत
- Rajasthan News: दहेज में पसंदीदा ब्रांड न मिलने पर भड़का दूल्हा, दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक
- CG Crime News: शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की खेत में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी