Diamond League Final 2024: नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार वो दूसरे नंबर पर रहे और खिताब जीतने से चूक गए.

Diamond League Final 2024: बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा खिताब जीतने से चूक गए. वो दूसरे नंबर पर रहे. विनर का फैसला महज 1 सेंटीमीटर से हुआ. नीरज दूसरे नंबर पर रहे और उनका दूसरी बार ये ट्रॉफी उठाने का सपना टूट गया. 14 सितंबर की रात खेले गए फाइनल में नीरज ने तीसरे प्रयास में 87.86 दूर भाला फेंका था. लेकिन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स पहले ही प्रयास में 87.87 मीटर के बाजी मार ले गए. नीरज उनसे सिर्फ 1 सेंटीमीटर पीछे रहे.

7 थ्रोअर ने लिया था हिस्सा

डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में कुल 7 जैवलिन थ्रोअर शामिल थे. 4 का थ्रो तो 83 मीटर नहीं गया. एंडरसन पीटर्स ने सबसे ज्यादा दूर  87.87 मीटर भाला फेंका और नंबर एक हासिल किया. दूसरे नंबर पर नीरज रहे, जिन्होंने  87.86 मीटर भाला फेंका, दूसरे नंबर पर जूलियन वेबर रहे, जिनका भाला 85.97 मीटर दूर गिरा.

फाइनल राउंड में खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो

87.87 मीटर – एंडरसन पीटर्स – ग्रेनेडा
87.86 मीटर – नीरज चोपड़ा – भारत
85.97 मीटर – जूलियन वेबर – जर्मनी
82.79 मीटर – एड्रियन मर्डारे – मोल्डोवा
80.37 मीटर – जे रोड्रिक डीन – जापान
79.86 मीटर – आर्थर फेल्फनर – यूक्रेन
76.46 मीटर-  टिमोथी हरमन – बेल्जियम

नीरज चोपड़ा के 6 थ्रो

86.82 मीटर – पहला प्रयास
83.49 मीटर – दूसरा प्रयास
87.86 मीटर – तीसरा प्रयास
82.04 मीटर – चौथा प्रयास
83.30 मीटर – 5वां प्रयास
86.46 मीटर – 6ठा प्रयास

ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने हाल में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को सिल्वर दिलाया था. उन्होंने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ यह मेडल जीता था. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया था.