Rajasthan News: राजस्थान में अब इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में की जा सकेगी। हाल ही में जोधपुर IIT ने छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करने का विकल्प दिया गया था, और अब राज्य के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जा रही है। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-25 से हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकेगी।

मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एम. के. आसेरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुसार, इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा। इस कदम से हिंदी भाषी छात्रों को चिकित्सा शिक्षा में बेहतर समझ और प्रगति का अवसर मिलेगा।
नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में पढ़ाई का प्रावधान
देश की नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। जुलाई में सबसे पहले जोधपुर IIT में बीटेक के पहले वर्ष की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की घोषणा हुई थी। अब इसी दिशा में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का निर्णय लिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Commonwealth Games 2030 In India : अहमदाबाद में होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन, 20 साल बाद भारत करेगा मेजबानी, गृहमंत्री शाह ने कहा – देश के लिए गर्व का पल…
- करंट की चपेट में आकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम, जांच में जुटी पुलिस
- MP का नया धनकुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अफसर: 18 करोड़ की संपत्ति, 4 किलो गोल्ड, 8KG सिल्वर और 1 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली 829% अधिक संपत्ति
- दो भाइयों के बीच विवाद में चली गोली: बीच बचाव करने आए दोस्त को लगी, बाल-बाल बची जान
- HIV पॉजिटिव महिला केस पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश, पीड़िता को दे 2 लाख का मुआवजा