Rajasthan News: राजस्थान में अब इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में की जा सकेगी। हाल ही में जोधपुर IIT ने छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करने का विकल्प दिया गया था, और अब राज्य के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जा रही है। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-25 से हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकेगी।

मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एम. के. आसेरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुसार, इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा। इस कदम से हिंदी भाषी छात्रों को चिकित्सा शिक्षा में बेहतर समझ और प्रगति का अवसर मिलेगा।
नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में पढ़ाई का प्रावधान
देश की नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। जुलाई में सबसे पहले जोधपुर IIT में बीटेक के पहले वर्ष की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की घोषणा हुई थी। अब इसी दिशा में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का निर्णय लिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, बल्कि…’ वक्फ कानून पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
- संबंध होगा तभी किसी के दुख में शामिल होंगे क्या? शुभम द्विवेदी पर अखिलेश का विवादित बयान, घर जाने को लेकर कहा- परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं
- अपनी ही सरकार में मंत्री जी का ऐसा हाल! बीच सड़क इंस्पेक्टर ने संजय निषाद को रोका, फिर दोनों के बीच जौो हुआ…
- सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार का बड़ा कदम, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए ‘NCAP’ जैसी सेफ्टी रेटिंग सिस्टम शुरू होगी…
- ‘एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो’, CM धामी ने ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण, कहा- यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो