शशांक द्विवेदी, खजुराहो(छतरपुर)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस (21 तारीख की घटना ही वजह से) नहीं निकाला जाएगा। लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जब तक बेगुनाहों को न्याय नहीं मिलता, हम कोई भी त्यौहार धूमधाम से नहीं मनाएंगे। कहा कि छतरपुर जिले में अभी भी डर का माहौल है। सैकड़ों लोग अभी भी घर से बाहर है। वहीं प्रशासन से मांग की है कि जो 150 नाम अज्ञात है, उनके नाम सार्वजनिक किया जाय और घटना की सीबीआई जांच की जाए। मुंबई के रामगिरी महाराज की गिरफ़्तारी की मांग की है।

इस मामले में खजुराहो एसडीओपी ने आने वाले त्योहारों को लेकर सभी धर्मों के लोगों के साथ सौहार्द तरीके से मनाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह पूर्णतः व्यक्तिगत आस्था का विषय है। संविधान के हिसाब से सभी को अपने अपने हिसाब से धर्म की मान्यताओं और त्यौहार को मानने का अधिकार है, जैसा उनका मत है हम उसमें सहमत है। वहीं शहर में शांति बनी रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला था।

CM के 9 महीने के कार्यकाल को लेकर पूछे सवालः पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m