धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मगरमच्छ को देखते ही अच्छे-अच्छे पहलवानों की हालत खराब हो जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड में एक शख्स की बहादुरी देख हर कोई हैरत में पड़ गया। युवक ने इस विशाल जानवर को किसी पालतू जानवर की तरह रस्सी से बांध लिया और चंबल नदी में छोड़कर आ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीते शनिवार शाम को चंबल नदी में बाढ़ के पानी के साथ करीब दो किलोमीटर मीटर दूर चौम्हों गांव के नजदीक एक मगरमच्छ आ गया। इसकी खबर से ग्रामीण इकट्ठे हो गए और जलीय जीव को घेर लिया तभी शराब के नशे में शख्स ने मगरमच्छ पर काबू पाया और उसके गले में रस्सी बांध कर दूसरा सिरा बबूल के पेड़ से बांध दिया। जिससे मगरमच्छ भाग न सके। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे चंबल नदी में छोड़ दिया। इस खतरनाक बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि बीते दो दिन से इलाके में हुई मूसलाधार बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है। जिसके चलते मगरमच्छ रिहायशी इलाकों तक पहुंच गए हैं। अब इस बहादुरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक