Rajasthan News: स्वास्थ्य विभाग ने एक हफ्ते के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी घी से भरी वैन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। विभाग ने उस दुकान को भी सीज कर दिया है, जहां से मिलावटी घी की आपूर्ति का संदेह था। दुकान की भी तलाशी की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने जानकारी दी कि विभाग को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि रिद्धि सिद्धि फर्स्ट कॉलोनी के पास से नकली घी की सप्लाई होने वाली है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वैन को धर दबोचा, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वैन के बारे में पड़ोसियों से पूछताछ की गई, लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जताई। वैन को अब पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
वैन में भारी मात्रा में घी पाया गया, जो कई कार्टन में बंद था। डॉ. सिंगला ने बताया कि घी के नकली होने का संदेह है और सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। यह एक हफ्ते में मिलावटी घी के खिलाफ तीसरी कार्रवाई है, इससे पहले भी रीको एरिया से बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया गया था।
डॉ. सिंगला ने आगे बताया कि यह वैन रीको एरिया की एक दुकान से निकली थी, लेकिन जब टीम वहां पहुंची तो दुकान बंद मिली। सूत्रों के अनुसार, इस दुकान से नकली घी की आपूर्ति की जा रही थी। दुकानदार को मौके पर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दुकान को सीज कर दिया गया। अब दुकान की तलाशी दुकानदार की मौजूदगी में की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- आईएएस नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार की पीएम मोदी की तारीफ, X पर लिखा- मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए
- अब बदल जाएगा आपका PAN Card… टैक्सपेयर के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
- ऊपर वाले का न्याय: 50 लाख जेवर से भरा सूटकेस लेकर भाग रहे थे चोर, कार एक्सीडेंट में एक की मौत, दो गिरफ्तार
- आदमखोर का आतंकः चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, मिले खून के धब्बे और बाल, दूसरी ने ऐसे बचाई जान…
- बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी