Rajasthan News: स्वास्थ्य विभाग ने एक हफ्ते के भीतर तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी घी से भरी वैन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। विभाग ने उस दुकान को भी सीज कर दिया है, जहां से मिलावटी घी की आपूर्ति का संदेह था। दुकान की भी तलाशी की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने जानकारी दी कि विभाग को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि रिद्धि सिद्धि फर्स्ट कॉलोनी के पास से नकली घी की सप्लाई होने वाली है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वैन को धर दबोचा, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वैन के बारे में पड़ोसियों से पूछताछ की गई, लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जताई। वैन को अब पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
वैन में भारी मात्रा में घी पाया गया, जो कई कार्टन में बंद था। डॉ. सिंगला ने बताया कि घी के नकली होने का संदेह है और सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। यह एक हफ्ते में मिलावटी घी के खिलाफ तीसरी कार्रवाई है, इससे पहले भी रीको एरिया से बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया गया था।
डॉ. सिंगला ने आगे बताया कि यह वैन रीको एरिया की एक दुकान से निकली थी, लेकिन जब टीम वहां पहुंची तो दुकान बंद मिली। सूत्रों के अनुसार, इस दुकान से नकली घी की आपूर्ति की जा रही थी। दुकानदार को मौके पर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दुकान को सीज कर दिया गया। अब दुकान की तलाशी दुकानदार की मौजूदगी में की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG News : स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाएं 7 से हड़ताल पर, सभी संभागों में करेंगी प्रदर्शन
- दिल्ली में शराब माफिया ने पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
- NDA Parliamentary Party Meeting LIVE: ऑपरेशन सिंंदूर के बाद एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक, सांसदों ने PM मोदी को माला पहनाकर किया सम्मानित, हर-हर महादेव के नारे लगे
- पहली बार… टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश ब्रांड जगुआर लैंड रोवर को मिलेगा एक भारतीय सीईओ…
- भोपाल ड्रग्स मामलाः AIMIM के पूर्व नेता का बेटा तौफीक गिरफ्तार, आरोपी से पिस्टल और 1 जिंदा राउंड बरामद