Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में पिंडवाड़ा के कांटल के पास रविवार की रात करीब 8 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें ट्रक और तूफान गाड़ी की टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, सभी लोग पाली जिले के नाडोल मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रक और तूफान गाड़ी की टक्कर से मची तबाही
पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उदयपुर-पालनपुर राजमार्ग पर पिंडवाड़ा के कांटल पुलिया के पास रविवार रात करीब 8:20 बजे हुआ। ट्रक और तूफान टैक्सी की जोरदार टक्कर से मौके पर हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिंडवाड़ा के सीओ भवरलाल चौधरी और थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
अब तक 8 लोगों की मौत
इस हादसे में तूफान गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो गई, और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। लगभग एक दर्जन लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
उदयपुर के निवासी थे सभी मृतक और घायल
सभी मृतक और घायल लोग उदयपुर जिले के गोगुंदा और झाड़ोल के निवासी बताए जा रहे हैं, जो पाली जिले के नाडोल मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। सीओ पिंडवाड़ा भवरलाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में और जानकारी मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राजस्थान के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में नागरिकों की मृत्यु और दर्जनों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”
पढ़ें ये खबरें भी
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया