चंडीगढ़. चंडीगढ़ के स्टेशन को और भी सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए पंजाब रेलवे लगातार प्रयास में है। स्टेशन में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके बाद चंडीगढ़ और पंचकुला के दोनों सिरों को जोड़ दिया जायेगा इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस निर्माण कार्य के चलते फिलहाल दो प्लेटफार्म में ट्रेन के आवागमन को रोका गया है।
रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आर.एल.डी.ए.) द्वारा 19 सितंबर से प्लेटफॉर्म नंबर-5 और 6 को दोबारा बंद जाएगा। यह दोनों प्लेटफॉर्म आने वाले 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इस प्लेटफार्म में रुकने वाली सभी ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म में रुकेंगी।

इस 10 दिनों में करीब 6 ट्रेनों को प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर शिफ्ट किया जाएगा, यह सभी ट्रेन 5,6 नंबर प्लेटफार्म में रुकेगी। आपको बता दें की इस निर्माणकार्य से
रेलवे स्टेशन के दोनों सिरों पर 12 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज (एफ.ओ.बी.) एक कालका और दूसरा स्टेशन के अंबाला सिरे पर बनाया जाएगा। कालका की ओर बने ओवरब्रिज से यात्री सीधे चंडीगढ़-पंचकूला के पार्किंग एरिया में पहुंचेंगे यह लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा। साथ ही ट्रैफिक भी कम होगी। वहीं अंबाला की ओर बने ओवरब्रिज से यात्री बिल्डिंग के अंदर जाएंगे।
- राष्ट्रगान विवाद पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दी सफाई, कहा वायरल वीडियो अधूरा
- तुझे तो मारकर ही खुश होंगी…युवती की दबंगई का Video वायरल, युवक को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, हाईवोल्टेज ड्रामा की ये है वजह
- सुभद्रा लाभार्थियों के लिए खुशखबरी: 60 साल की उम्र के बाद अब मिलेगा पेंशन का लाभ
- IND vs PAK: पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाएगा 284 छक्के ठोकने वाला स्टार! कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में कराएंगे एंट्री?
- ‘2 लाख कलेक्टर, 2 लाख SDM और 5 लाख मेरा, तभी करने देंगे काम’, रेत माफिया और पामगढ़ विधायक के बीच पैसों की डील का कथित ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप