Bajaj Housing IPO : बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में ₹150 पर लिस्ट हुए, जो ₹70 के इश्यू प्राइस से 114.29% अधिक है. दिनभर के कारोबार के बाद यह 9.99% की बढ़त के साथ ₹164.99 पर बंद हुआ.

वहीं, क्रॉस लिमिटेड का शेयर बीएसई और एनएसई में ₹240 के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ. दिनभर के कारोबार के बाद क्रॉस लिमिटेड का शेयर 8.13% की बढ़त के साथ ₹259.50 पर बंद हुआ.

वहीं, टॉलिन्स टायर्स का शेयर बीएसई पर ₹227 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹226 से 0.45% अधिक है. टॉलिन्स टायर्स का शेयर एनएसई पर ₹228 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 0.9% अधिक है. यह 4.98% की बढ़त के साथ ₹238.30 पर बंद हुआ.

तीनों कंपनियों के आईपीओ 09 से 11 सितंबर तक खुले थे

तीनों इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 09 से 11 सितंबर तक खुले थे. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को तीन दिनों में कुल 67.43 गुना सब्सक्राइब किया गया. 

रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 7.41 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 222.05 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 43.98 गुना सब्सक्राइब हुआ.

वहीं, क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ तीन दिनों में कुल 17.66 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.26 गुना, क्यूआईबी में 24.55 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 23.40 गुना सब्सक्राइब हुआ. 

टॉलिन्स टायर्स का आईपीओ तीन दिनों में कुल 25.03 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 22.45 गुना, क्यूआईबी में 26.72 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 28.80 गुना सब्सक्राइब हुआ.

₹6,560 करोड़ का था इश्यू (Bajaj Housing IPO)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का यह इश्यू कुल ₹6,560 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी ने ₹3,560 करोड़ मूल्य के 508,571,429 फ्रेश शेयर जारी किए. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के 428,571,429 शेयर बेचे.