IPO Investment Detail s: शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुल गए हैं. इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल हैं. निवेशक 19 सितंबर तक दोनों आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे.

24 सितंबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट होंगे. आइए अब एक-एक करके दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं.

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (IPO Investment Details )

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹410 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल ₹410 करोड़ मूल्य के 32,031,250 नए शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.

खुदरा निवेशक अधिकतम 1540 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,080 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 1540 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹197,120 का निवेश करना होगा.

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹777 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹500 करोड़ मूल्य के 19,011,407 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹277 करोड़ मूल्य के 10,532,320 शेयर बेच रहे हैं.

रिटेल निवेशक इतना कर सकते है कमाई

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹249-₹263 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 57 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,991 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 741 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹194,883 का निवेश करना होगा.