निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में साल 2021 में देश का पहला और एशिया का सबसे बड़ा साउंड प्रूफ ब्रिज बना था. जिसकी हालत खस्ता हाल हो गई है. इस ब्रिज का निर्माण 960 करोड़ रुपए की लागत से हुआ था. बारिश के बाद साउंड प्रूफ ब्रिज पर कई जगह खतरनाक गड्ढे ही गए है. जिनकी मरम्मत की जा रही है.

बता दें कि सिवनी जिले के एनएच-44 पेंच टाइगर रिजर्व पार्क से होकर गुजरता है. पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों समेत अन्य जंगली जानवर रहते हैं. ऐसे में जंगल के अंदर साउंड प्रूफ ब्रिज का निर्माण किया गया है. ताकि ऊपर से गुजरने वाली गाड़ियों का शोर नीचे जानवरों को नहीं सुनाई दे. उन्हें कोई परेशानी न हो. बरहाल सोशल मीडिया पर गड्ढों की तस्वीर वायरल होने के बाद ब्रिज की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री ने गाया गाना, तुम जियो हजारों साल ये मेरी है आरजू…हैपी बर्थडे टू यू…

इसे भी पढ़ें- लड़की से छेड़छाड़ और भिड़ गए कॉलेज छात्र: जमकर चले लात और घूंसे, थाने पहुंचा मामला

29 किलोमीटर लंबा यह ब्रिज 960 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इसे एक प्राइवेट कंपनी ने बनाया था. कंपनी ने 10 साल की गांरटी दी थी. लेकिन यह मात्र 5 सालों में बारिश के चलते खराब हो गया. जगह-जगह से रोड टूट गई है. फिलहाल, ब्रिज के मरम्मत का काम जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m