संदीप शर्मा, विदिशा। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे. जहां उन्होंने गणेश मंदिर में पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की. मीडिया से रूबरू होते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि हमने किसानों के हित में एक फैसला लिया है. ताकि किसानों को सोयाबीन और अन्य फसलों का दाम उचित मिल सके.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने किया स्वच्छता अभियान का आयोजन, ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का लिए संकल्प

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खाने का जो तेल होता था, वह विदेश से कम दाम वाला आता था. क्योंकि इस पर 0% टैक्स था. लेकिन अब हमने उसे बढ़ाकर 20% कर दिया है. जिससे कि बाहर से आने वाला तेल भी अब महंगा होगा. अपने क्षेत्र में जो किसान सोयाबीन या अन्य खाद्य फसल पैदा कर रहे हैं. उन्हें भी उनकी फसलों का उचित दाम में सकेगा. मध्य प्रदेश में लंबे समय से मंडी और अन्य चुनाव नहीं होने पर शिवराज सिंह ने कहा कि यह राज्य सरकार का काम है, वही फैसला लेगी.

इसे भी पढ़ें- महिला प्रधान आरक्षक के रिश्वत मांगने का Video वायरलः एसपी ने डीएसपी महिला अपराध शाखा को जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m