कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में 108 एंबुलेंस चालकों की मनमानी थम नहीं रही है। एकबार फिर 108 एम्बुलेंस चालकों की मनमानी सामने आई है। सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को मेडिकल अस्पताल में पर्ची बनवाने के बाद भी कल निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मामला सामने आने पर दो चालक समेत तीम कर्मियों को बर्खास्त कर एंबुलेंस के जोनल मैनेजर को शोकॉज नोटिया जारी किया गया है। कलेक्टर ने मामले की जांच के भी आदेश दिए है।
कल सिहोरा सड़क हादसे में घायल मजदूरों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश के बाद भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि मेडिकल अस्पताल में पर्ची भी बन गई थी इसके बाद एबुंलेंस चालक ने मनमानी करते निजी अस्पताल ले गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल के बजाए एमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला प्रशासन ने 108 एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की है। 108 एम्बुलेंस के दो चालक समेत 3 कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है। निजी अस्पताल और 108 एम्बुलेंस चालकों के बीच साठगांठ की जांच कराई जाएगी। एंबुलेंस संचालक के जोनल मैनेजर को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
सेना के जवानों की दबंगईः पूर्व पार्षद को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए, दी जान से मारने की धमकी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक