गाजियाबाद. यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सपा प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सीएम योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनके संस्कार ऐसे हैं कि जो भारत की संत परंपरा को माफिया कहते हैं.”

गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वे माफियाओं के सामने नाक रगड़ते हैं और दंगाईयों के आगे घुटने टेकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश में औरंगजेब की आत्मा समाई हुई है, जो उन्हें हिंदू विरोधी आचरण के लिए प्रेरित कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर सपा का असली चेहरा देखना हो तो भदरसा और कन्नौज के घटनाक्रम को देखिए.” उन्होंने 2017 से पहले की सपा सरकार को अराजकता का प्रतीक बताया, जिसमें महिलाएं असुरक्षित थीं और गुंडा टैक्स लेने वाले बेखौफ थे.

इसे भी पढ़ें – ‘बिहार में जंगलराज…’, नवादा की घटना पर सपा ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- दलित सुरक्षित नहीं

बता दें कि अखिलेश यादव ने योगी पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाते हुए कहा था कि “मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं है.” उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी चुनाव हारने के कारण गुस्से में हैं और यूपी को एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक