Rajasthan News: दौसा जिले के बांदीकुई स्थित वार्ड नंबर 2 में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां दो साल की मासूम नीरू बोरवेल में गिर गई। करीब 17 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीम ने बोरवेल के पास करीब 35 फीट गहरा गड्ढा खोदकर पाइप के जरिए एक टनल बनाई और फिर बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला।

नीरू ने जीत ली जिंदगी की जंग
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव मौके पर लगातार मौजूद रहे और ऑपरेशन की निगरानी करते रहे। ऑपरेशन की सफलता पर जिला कलेक्टर ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बधाई दी।
रेस्क्यू के दौरान, मासूम के परिजन लगातार बच्ची से संपर्क में रहे, ताकि उसकी स्थिति में स्थिरता बनी रहे। खास बात यह रही कि ऑपरेशन के दौरान बच्ची के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाती रही। बोरवेल में उसे दूध, चॉकलेट और बिस्किट भेजे गए, साथ ही ऑक्सीजन पाइप के जरिए उसे ऑक्सीजन भी प्रदान की जाती रही।
लोगों की दुआ रंग लाई
गौरतलब है कि बुधवार शाम करीब 4 बजे नीरू अपने घर के पास खेत में लगे 600 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने गुरुवार सुबह बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चिकित्सा जांच के लिए नीरू को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Delhi Morning News Brief: यमुना में केमिकल मिलाए जाने पर AAP ने उठाए सवाल, दिल्ली में दिवाली के अगले दिन होगी कृत्रिम बारिश, दीपावली से पहले रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, यौन उत्पीड़न मामले में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का बड़ा एक्शन
- हरिओम वाल्मीकि के घर परिजनों से मिलने पहुंचेंगे राहुल गांधी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, भीड़ ने पीट-पीटकर ली थी जान
- बिहार में ठंड ने दी दस्तक, गर्मी की घटेगी गर्माहट, बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कैसे रहेगा मौसम
- मऊगंज में 46% घटे सड़क हादसे: DDHI रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान, सड़क सुरक्षा में बना मॉडल जिला, कलेक्टर के नवाचारों की भोपाल कार्यशाला में सराहना
- MP Crime news: आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 10–10 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में