Rajasthan News: दौसा जिले के बांदीकुई स्थित वार्ड नंबर 2 में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां दो साल की मासूम नीरू बोरवेल में गिर गई। करीब 17 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीम ने बोरवेल के पास करीब 35 फीट गहरा गड्ढा खोदकर पाइप के जरिए एक टनल बनाई और फिर बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला।

नीरू ने जीत ली जिंदगी की जंग
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव मौके पर लगातार मौजूद रहे और ऑपरेशन की निगरानी करते रहे। ऑपरेशन की सफलता पर जिला कलेक्टर ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बधाई दी।
रेस्क्यू के दौरान, मासूम के परिजन लगातार बच्ची से संपर्क में रहे, ताकि उसकी स्थिति में स्थिरता बनी रहे। खास बात यह रही कि ऑपरेशन के दौरान बच्ची के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाती रही। बोरवेल में उसे दूध, चॉकलेट और बिस्किट भेजे गए, साथ ही ऑक्सीजन पाइप के जरिए उसे ऑक्सीजन भी प्रदान की जाती रही।
लोगों की दुआ रंग लाई
गौरतलब है कि बुधवार शाम करीब 4 बजे नीरू अपने घर के पास खेत में लगे 600 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने गुरुवार सुबह बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चिकित्सा जांच के लिए नीरू को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
पढ़ें ये खबरें भी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…



