नई दिल्ली. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंपा है. माकन ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी.
अजय माकन ने शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट करते हुए लिखा, “2015 विधानसभा के उपरान्त- बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा, एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्दय से आभार!
अजय माकन ने इस्तीफे को लेकर अपने स्वास्थ्य को मुख्य कारण बताया है. हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही उनके इस्तीफे की खबरें आई थीं, जिसे निराधार बताकर खारिज कर दिया गया था. बता दें पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की राजनीति हलचल तेज हुई है. ऐसे में माकन का इस्तीफा एक बड़ा कदम माना जा रहा है.